दून मेडिकल कॉलेज अस्पताल के नए प्रभारी एमएस डॉ. आरएस बिष्ट ने शनिवार को कार्यभार संभाला और पूरे अस्पताल का दौरा किया। उसके बाद अफसरों, डॉक्टरों और कर्मचारियों संग बैठक की। उन्होंने स्पष्ट किया कि मरीजों से अभद्रता और इलाज में देरी कतई नहीं चलेगी। लापरवाही पर डॉक्टरों एवं कर्मचारियों के खिलाफ वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।
एमएस डॉ. आरएस बिष्ट ने डॉक्टरों को सुबह नौ से दोपहर तीन बजे तक ओपीडी में रहने, तीनों बिल्डिंगों में हर दो घंटे में सफाई को सुपरवाइजरों को निर्देशित किया। वार्डों में सभी इंचार्जों को मरीजों से मृदुल व्यवहार एवं तीमारदारों को सही जानकारी देने की हिदायत दी।
इमरजेंसी में ईएमओ तुरंत और विशेषज्ञ डॉक्टर 30 मिनट के भीतर मरीज को देखें एवं एक घंटे में मरीज भर्ती हो जाए। पीडिया का मरीज सीधे वार्ड में भर्ती हो। पीजी वाले विभाग इमरजेंसी में नॉन पीजी को न लगाएं। आयुष्मान विंग को प्रतिदिन वार्डों का दौरा करने और बिना आयुष्मान मरीजों का ब्योरा जुटाने के साथ ही जिनका आयुष्मान नहीं बना, उनका बनाने के निर्देश दिए।
