रिपोर्ट : राहुल बहल
डाकपत्थर बस अड्डे के पास यमुना नदी में नहीं रूक पा रही RBM (उपखनिज) की चोरी, आप देख सकते हैं किस तरह से यमुना नदी का सीना चीर कर अवैध खनन को अंजाम दिया जा रहा है, रात दिन यहाँ तमाम ट्रैक्टर ट्राली अवैध खनन के काम में जुटे हुए हैं देशी जुगाड़ टमटम की मदद से यहाँ अवैध खनन का कार्य धड़ल्ले से किया जा रहा है, हालांकि JCB की तरह काम करने वाला टमटम पूरी तरह से प्रतिबंधित है बावजूद इसके यहाँ सब चल रहा है,
यहाँ से RBM को ट्रैक्टर ट्राली के माध्यम से जीवनगढ के अलग अलग ठिकानों पर डंप किया जाता है, जहाँ से डंफर की मदद से इस RBM को अन्य ठिकानों के लिये रवाना किया जाता है, कमाल की बात यह कि इनमें से किसी भी वाहन के पास कोई रवन्ना अनुमति वगैरह नहीं होती और ना ही किसी पट्टे से ये RBM उठाया जा रहा है, ये खेल पूरी तरह से चोरी का है जिसपर संबंधित विभाग कार्यवाई तो छोड़ो यहाँ झांकने तक की जहमत नहीं उठाता जबकि ये गोरखधंदा 24 घंटे सबके सामने खुल्लम खुल्ला किया जा रहा है।
वीडियो 24-2-25
