रिपोर्ट : राहुल बहल
9 से 11 नहीं 11 से 6 तक होगा किसान सहकारी समिति का मतदान, विकासनगर एवं हरबर्टपुर में चल रहा मतदान
सहकारी निर्वाचन प्राधिकरण उत्तराखंड देहरादून/ किसान सेवा सहकारी समितियों के होने वाले मतदान जो कि सुबह 9 बजे से 11 बजे तक होना था उसे मान्य उच्च न्यायालय के आदेश पर स्थगित करते हुए उक्त मतदान को 11 बजे से सायं 6 बजे तक होना सुनिश्चित किया गया है। बहरहाल विकासनगर और हरबर्टपुर में ये मतदान चल रहा है और मतदाताओं में इस चुनाव को लेकर खासा उत्साह देखा जा रहा है।
