रिपोर्ट : राहुल बहल
सहसपुर थाना क्षेत्र के लाखनवाला में एक होटल पर किया गया हमला, कार सवार शहजादों ने होटल स्वामी सहित महिलाओं एवं स्टाफ पर लाठी डंडो से किया हमला, शोर सुनकर जब होटल के लोगों के पक्ष में आस पड़ोस के लोगों ने संभाला मोर्चा तो भाग खड़े हुए हमलावर,
- शुक्रवार रात में होटल पर खाना खाने पहुँचे थे कार सवार हमलावर, होटल में जमकर की गई तोड़फोड़, कार पार्किंग की मामूली सी बात पर हुआ झगड़ा, नशे में धुत बताये जा रहे हमलावर, मारपीट में होटल वालों को आई चोटें, वहीं कार सवार भी होटल वालों पर मारपीट के आरोप लगा रहे हैं कार पक्ष के लोग भी घायल हुए हैं, मामले की जाँच पड़ताल में पुलिस जुटी हुई है
