रिपोर्ट : राहुल बहल
चकराता वन प्रभाग की रिवर रेंज डाकपत्थर की टीम ने मेसासा गाँव के पास कार्यवाही करते हुए 33 नग देवदार के अवैध स्लीपर के साथ एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया।
गिरफ्तार अभियुक्त लोडर वाहन पिकअप में देवदार की लकड़ी की डिलिवरी देने कहीं जा रहा था, जिसकी भनक वन कर्मियों को लग गई। जिसे दबोचने के लिए वन विभाग ने जाल बिछाया लेकिन अभियुक्त वन कर्मियों को चकमा देकर बच निकला। जिसे कड़ी मशक्कत के बाद 25 किलोमीटर दूर पीछा करते हुए घेर घोट कर दबोच लिया गया। वन कर्मचारियों ने स्थानीय अभियुक्त को गिरफ्तार करते हुए पिकअप को डाकपत्थर रेंज कार्यालय में सीज किया। वहीं इसे लेकर जाँच पड़ताल की जा रही है, कि उक्त लकड़ी को कहां से लाया गया है और कहां इसे पहुँचाया जा रहा था और कौन कौन लोग इसमें शामिल हैं।
