रिपोर्ट : राहुल बहल
कई वर्ष पूर्व टेलीफोन एक्सचेंज रोड पर रोटरी दून विकास की ओर से लगाया गया एक छोटा-सा पौधा अब विशाल पेड़ का रूप ले चुका है। पौधे की सुरक्षा के लिए उस समय लोहे का ट्री गार्ड लगाया गया था, लेकिन समय के साथ वह गार्ड हटाया नहीं गया। नतीजतन, ट्री गार्ड पेड़ के तने में धंसकर उसे जकड़ने लगा था।
शुक्रवार को सामाजिक कार्यकर्ता हरीश ग्रोवर डोलू, पूर्व सभासद गिरीश सन्नी सप्पल और अरविंद शर्मा सहित अन्य लोगों ने मिलकर ट्री गार्ड को सावधानीपूर्वक हटाया। वर्षों बाद बंधनमुक्त हुए इस पेड़ की शाखाएं अब पूरी तरह फैल सकेंगी।
