रिपोर्ट : राहुल बहल
विकासनगर के कटापत्थर में यमुना नदी में डुबने से एक युवक की मौत हो गई। दरअसल कुछ युवक शनिवार शाम को कटापत्थर घूमने के लिये पहुँचे थे इसी बीच वह यमुना नदी में नहाने उतर गये। इस दौरान जुड्डो डैम से यमुना नदी में पानी छोड़ दिया गया नदी में पानी का जल स्तर बढ़ता देख सभी युवक अफरा तफरी में नदी से बाहर निकलने के लिये भागे लेकिन अभिषेक चौहान निवासी छरबा नदी से बाहर नहीं निकल पाया और नदी के तेज बहाव की चपेट में आकर बह गया। जिसके बाद SDRF व जल पुलिस द्वारा युवक की तलाश की गई लेकिन कुछ पता नहीं चल पाया। वहीं सर्च ऑपरेशन के दौरान नदी में बहे युवक का शव रविवार सुबह को डाकपत्थर बैराज से SDRF एवं जल पुलिस के सहयोग से बरामद किया गया। डाकपत्थर चौकी पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए आवश्यक कार्यवाई शुरु कर दी है।
