रिपोर्ट : राहुल बहल
विकासनगर में आम आदमी पार्टी की प्रदेश उपाध्यक्ष डिंपल सिंह के नेतृत्व में कई नेताओं ने कांग्रेस का हाथ थाम लिया है। तिलक भवन में आयोजित इस कार्यक्रम में पूर्व कैबिनेट मंत्री नवप्रभात ने सभी का फूल माला पहनाकर कांग्रेस में स्वागत किया।
इस मौके पर आम आदमी पार्टी से मंजू देवी विधानसभा अध्यक्ष, संतोष कुमार अध्यक्ष पूर्वांचल महासभा, गुमान सिंह सचिव विकासनगर, गुलफाम अहमद जिला अध्यक्ष ओबीसी प्रकोष्ठ, श्रवण कुमार एडवोकेट पूर्व बीडीसी, एडवोकेट बबलू चौधरी, अशरफ अली पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष, एडवोकेट सूरज कुमार, एडवोकेट्स सर्वजीत कोहली, सुभाष शर्मा, खुर्शीद अहमद, सुंदरलाल, राकेश गुप्ता, सुनील गौतम, इलम सिंह, बंसीलाल, जमशेद अली, उमा देवी, उत्तम सिंह, सुनील गौतम, वहीं भारतीय जनता पार्टी से निधि जैन भी कांग्रेस शामिल हुई।
