रिपोर्ट : राहुल बहल
विकासखंड विकासनगर के ग्राम पंचायत अंबाडी में विकास कार्यों की समीक्षा के लिये शासन स्तर से एक चौपाल कार्यक्रम का बुधवार को आयोजन किया गया।
जहाँ अपर सचिव सोनिका, मुख्य विकास अधिकारी अभिनव शाह एवं अन्य विभागों के उच्चाधिकारी जन समस्याओं के निस्तारण के लिये उपस्थित रहे। इस कार्यक्रम में क्षेत्र वासियों ने अपनी विभिन्न समस्याओं को अधिकारियों के समक्ष रखा। अपर सचिव सोनिका ने संबंधित अधिकारियों को समस्याओं के निस्तारण के आदेश दिये। इस मौके पर जसविंदर सिंह प्रशासक ब्लॉक विकासनगर, अंबाडी की ग्राम प्रधान प्रशासक माधुरी, समाजसेवी जमाल खान, समाजसेवी फतेह आलिम आदि लोग उपस्थित रहे।
