रिपोर्ट : राहुल बहल
देहरादून के जाने माने समाजसेवी अनूप नौटियाल ने उत्तराखण्ड में राजनेताओं के असभ्य होते आचरण पर गहरी चिंता व्यक्त की है।
उन्होंने अपने बयान में कहा कि हाल ही का विधानसभा प्रकरण घोर निंदनीय है इस घटना ने आग में घी डालने का काम किया है। उन्होंने कहा यह कोई पहला मौका नहीं है लगातार उत्तराखण्ड के नेताओं की साख रसातल में जा रही है, जनता का विश्वास नेताओं से उठ गया है, उन्होंने उत्तराखण्ड के नेताओं पर टोंट कसते हुए कहा कि जो लोग ब्लॉक प्रमुख बनने लायक नहीं थे वह आज देखो कहां बैठे हैं। उन्होंने उत्तराखण्ड के सभी राजनेताओं को नसीहत देते हुए कहा घड़ियाली आँसूओ से कुछ नहीं होगा अच्छे कर्मों से अपनी विश्वसनीयता को वापस पाना होगा।
