रिपोर्ट : राहुल बहल
ये वीडियो देखने में ऐसा लग रहा है जैसे ये कोई बॉर्डर का इलाक़ा हो और देश सुरक्षा के लिये कोई जवान सीमा पर जान का जोखिम उठा रहा हो लेकिन ऐसा नहीं है ये जद्दोजहद सिर्फ एक ग्रामीण द्वारा अपने घर तक पहुँचने के लिये की जा रही है। जगह तो आपने पहचान ही ली होगी वही सहसपुर विधानसभा का बटोली गाँव जहाँ के ग्रामीणों का जीवन अपने ही गाँव में सजा ए काला पानी जैसा हो गया है, वो भी तब जब आप अपने प्रदेश की राजधानी से लगभग तीस किलोमीटर की दूरी पर रहते हों।
