रिपोर्ट : राहुल बहल
श्रमिकों के शोषण के विरोध में बेरोजगार संघ के प्रदेश अध्यक्ष बॉबी पंवार ने डाकपत्थर स्थित सोलर प्लांट को शटडाउन कर दिया। जिससे 4 मेगावाट बिजली आपूर्ति ठप हो गई। बाॅबी पंवार द्वारा मामले की अगुवाई करने की सूचना लगते ही खूफिया तंत्र सक्रिय हो गया और सिस्टम में हलचल हो गई।
उन्होंने गेट पर तालाबंदी कर श्रमिकों के समर्थन में धरना दिया। बॉबी पंवार ने कहा कि श्रमिकों को मानकों के अनुरूप वेतन नहीं दिया जा रहा है। श्रमिकों का शोषण किया जा रहा है। श्रमिकों के साथ जाति सूचक शब्दों का प्रयोग किया जाता है।
उन्होंने कहा कि 5 दिन पूर्व इस संबंध में तहसील प्रशासन और कंपनी प्रबंधन को अल्टीमेटम दे दिया गया था, बावजूद इसके कोई वार्ता के लिए नहीं आया। विवश होकर उन्हें शट डाउन और तालाबंदी करनी पड़ रही है। उन्होंने कहा कि श्रमिकों को शोषण किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
