रिपोर्ट : राहुल बहल
इन दिनों जौनसार बावर में बिस्सू पर्व की धूम मची हुई है। इसी क्रम में चकराता के खुरुड़ीथात में पौराणिक बिस्सू मेले के अवसर पर ‘पर्वतीय विकासशील युवा समिति’ द्वारा आयोजित “विशाल क्रीड़ा एवं लोक सांस्कृतिक महोत्सव” में वरिष्ठ कांग्रेस नेता बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित हुए। जहाँ उनका गजब अंदाज देखने को मिला। दरअसल लोक गीतों पर वह खुद को रोक नहीं पाये और अपनी लोक संस्कृति के रंग में रंग गये उन्होंने हाथ में फरसा लेकर परंपरागत सामूहिक लोक नृत्य में प्रतिभाग किया जिससे कार्यक्रम में चार चांद लग गये।
