रिपोर्ट : राहुल बहल
निकाय चुनाव मतदान के दौरान भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता नवीन ठाकुर ने विकासनगर में मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि जनता में भारी उत्साह है लिहाजा प्रदेश में ट्रिपल इंजन की सरकार बनने जा रही है।
वहीं उन्होंने कहा कि भाजपा पछवादून की सेलाकुई, हरबर्टपुर, विकासनगर तीनों निकाय सीटें जीतने जा रही है। उन्होंने कहा कहीं कोई मुकाबला नहीं है कांग्रेस भ्रामक प्रचार कर खुद को मुकाबले में दिखाने का काम करती है।
वहीं उन्होंने विकासनगर नगरपालिका सीट पर भाजपा के किसी बड़े नेता के चुनाव प्रचार में नहीं पहुँच पाने के सवाल पर कहा कि किसी की ज़रूरत ही नहीं थी यहाँ विकासनगर में हमारे विधायक मुन्ना सिंह चौहान खुद में ही बड़ा चेहरा हैं, कहा भाजपा में कार्यकर्ता पदाधिकारी सब बड़ा चेहरा ही होते हैं।
