“News height”
रिपोर्ट – राहुल बहल
निकाय चुनाव के प्रचार प्रसार के दौरान हर्बटपुर में आज एक अजीब स्थिति तब हो गई जब भाजपा कांग्रेस का काफिला आमने सामने आ गया।
दरअसल कांग्रेस की प्रत्याशी यामिनी रोहिला अपने तमाम समर्थकों के साथ उसी गली में प्रचार कर रही थी जहाँ भाजपा प्रत्याशी नीरू देवी अपने दल बल के साथ जन संपर्क में जुटी हुई थी। इसी दौरान दोनों प्रत्याशीयों का काफीला आमने सामने आ गया। नजदीक आते ही दोनों प्रत्याशी एक दूसरे को सम्मान में हाथ जोड़ते हुए अगल बगल से गुजर गये। हालांकि कोई टकराव की स्थिति नहीं हुई लेकिन दोनों ओर के कार्यकर्ताओं में जमकर नारेबाजी देखी गई।
आपको बता दें हर्बटपुर नगरपालिका का चुनाव बड़े ही दिलचस्प मोड़ पर खड़ा हुआ है। दरअसल हाल ही में क्षेत्र के जाने माने सामाजिक कार्यकर्ता नीरज रोहिला ने अपनी पत्नी यामिनी रोहिला एवं तमाम दल बल के साथ कांग्रेस जाॅइन की थी जिसके बाद तुरंत ही कांग्रेस ने यामिनी रोहिला को हर्बटपुर से अपना प्रत्याशी बनाया था जिससे भाजपा के खेमे में खलबली मच गई। जिसके बाद भाजपा ने यामिनी रोहिला के नामांकन पर सवाल उठाये और देखते ही देखते यामिनी रोहिला का नामांकन निरस्त हो गया। जिसके बाद यामिनी रोहिला सहित कांग्रेस निराशा हो ग मई और एक अन्य निर्दलीय प्रत्याशी को समर्थन करने की बाते कांग्रेस की गलियों में होने लगी। लेकिन इसी दौरान बेजान कांग्रेस में जान तब आ गई जब हाईकोर्ट से डबल बैंच ने सिंगल बैंच का फैसला पलटते हुए यामिनी रोहिला को चुनाव लड़ने की अनुमति प्रदान की।
ऐसी स्थिति में यामिनी रोहिला के साथ भावनात्मक जन भावनाएँ जुड़ गई और वो पहले से भी ज्यादा मजबूती के साथ मैदान में कूद पड़ी। हालांकि भाजपा प्रत्याशी नीरू देवी के पक्ष में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी चुनाव प्रचार में दिखाई दिये और खुद नीरू देवी भी एक अनुभवी प्रत्याशी हैं। ऐसे में जीत किसकी होगी ये कहना मुश्किल है क्योंकि मुकाबला बेहद कड़ा है
