रिपोर्ट : राहुल बहल
विकासनगर से लगातार प्रकाशित अवैध खनन की खबरों के बीच आखिरकार जिला खान विभाग की आँखों पर बंधी पट्टी आज खुल ही गयी हालांकि यह कार्यवाही ऊंट के मुँह में जिरा जैसी ही नजर आई क्योंकि बड़े बागड़ बिल्लो तक जिला खान विभाग के हाथ अब भी नहीं पहुँच रहे हैं? जबकि अवैध खनन को लेकर हैरान कर देने वाली तस्वीरें सामने आ रही हैं।
दरअसल गुरूवार को जिला खान अधिकारी नवीन सिंह की अगुवाई में विभाग की टीम ने ढकरानी क्षेत्र में शक्ति नहर किनारे उत्तराखण्ड जल विद्युत निगम की भूमि पर एक अवैध खनन के स्टॉक की सूचना पर छापामार कार्यवाही को अंजाम दिया है, जिसके बाद खनन व्यवसायियों के बीच हड़कंप मच गया जहाँ लाखों रूपये के लगभग 300 टन चोरी के उपखनिज को विभाग ने अपने कब्जे में लेते हुए JCB के माध्यम से डंफरो में भरवाकर तहसील विकासनगर परिसर में पहुँचाया है, इतनी बड़ी मात्रा में चोरी के इस महंगे उपखनिज (कोरसेंड) को अवैध रूप से यमुना नदी एवं ढकरानी में स्थित विभिन्न क्रेशर प्लांटस् से ट्रैक्टरों के माध्यम से यहाँ स्टॉक किया गया था जिसे रात के अंधेरे में डंफरो में भरकर बिक्री हेतु अन्य ठिकानों पर रवाना किया जाता है, जबकि यहाँ इस चोरी के उपखनिज को आगे बेचने के लिये रवन्ना रॉयल्टी कहां से लाये जाते हैं ये सवाल अब भी बना हुआ है?
वैसे तो जिला खान विभाग द्वारा की गयी इस कार्यवाही की प्रशंसा होनी चाहिए, कोई सवाल इस कार्यवाही पर उठना नहीं चाहिए, लेकिन जो देखा जा रहा है उसे भी नजरअंदाज नहीं किया जा सकता, दरअसल बहुत से खनन व्यवसायी इस कार्यवाही का विरोध कर रहे थे जिनके सवालों में दम तो था भले ही वो खुद अवैध गतिविधियों में लिप्त पाये गये थे जिनके अनुसार विभाग द्वारा कार्यवाही में फर्क किया जाता है, असल में आज की कार्यवाही खनन व्यापारियों की आपसी प्रतिस्पर्धा आपसी समस्वरण और विभागीय तालमेल के बिगड़ने के कारण की जाना प्रतीत हो रही है? बड़ा सवाल यह कि अगर ऐसा नहीं है तो सिर्फ इस जगह पर ही आज यह कार्यवाही क्यों हुई? जबकि शक्ति नहर किनारे डाकपत्थर से लेकर ढालीपुर तक एवं अन्य बहुत से ठिकानों पर दर्जनों ऐसे अवैध स्टॉक जमकर फल फूल रहे हैं जहाँ से बड़े पैमाने पर चोर बाजारी की गतिविधियों को खुल्लम खुल्ला अंजाम दिया जा रहा है? ऐसे में सिर्फ एक अवैध स्टॉक पर कार्यवाही किया जाना समझ से परे है?
वहीं जिला खान अधिकारी इस कार्यवाही के दौरान मीडिया के कैमरों से बचते देखे गये उन्होंने ज्यादा कुछ बोलने से परहेज किया जिसके चलते काफी कुछ स्पष्ट नहीं हो पाया। वहीं इससे पहले सेलाकुई क्षेत्र में भी आज अवैध खनन पर कार्यवाही में कुछ वाहनों को पकड़े जाने की सूचना मिली, कैंचीवाला में एक क्रेशर प्लांटस् और नवाबगढ पुल नंबर 1 के पास एक खनन पट्टे के पोर्टल को भी बंद करने की सूचना सहित अन्य कार्यवाही की भी सूत्रों से सूचना प्राप्त हो रही है जिसके संबंध में जल्दी ही विस्तृत खबर साझा की जायेगी।
