रिपोर्ट : राहुल बहल
दून पौंटा राष्ट्रीय राजमार्ग पर सहसपुर थाना क्षेत्र के छोटा रामपुर में सारा इंडस्ट्रीज के सामने सुबह सुबह दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। जिसमें एक पिकअप लोडर एवं कार की जोरदार टक्कर हो गई इस दौरान एक ई-रिक्शा भी इन दोनों वाहनों की चपेट में आ गया।
दरअसल लोडर पिकअप वाहन कार से टकरा कर सड़क पर पलट गया जिससे ई-रिक्शा भी दुर्घटना ग्रस्त हो गया। ई-रिक्शा में सवार छह लोग घायल बताये जा रहे हैं जिन्हें 108 के माध्यम से सहसपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया जहाँ से दो गंभीर घायलों को देहरादून के लिये रेफर किया गया।
इस दौरान आसपास के लोगों ने घायलों की ई-रिक्शा से बाहर निकालकर उनकी मदद की। मौके पर पहुँची पुलिस ने दुर्घटना ग्रस्त वाहनों को सड़क से किनारे कराया। घटना की जाँच पड़ताल की जा रही है।
