रिपोर्ट : राहुल बहल
कांग्रेस जिला अध्यक्ष संजय किशोर के नेतृत्व में आज विकासनगर बाज़ार में बांग्लादेश में हिंदुओं की निर्मम हत्या और उन पर लगातार हो रहे अत्याचारों के विरोध में जोरदार विरोध प्रदर्शन किया गया।
इस दौरान कांग्रेस कमेटी के तमाम लोगों ने पहाड़ी गली चौक पर बांग्लादेश के विरुद्ध नारेबाजी करते हुए पुतला दहन भी किया।
जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष संजय किशोर ने कहा कि बांग्लादेश के अंदर हिंदुओं पर लगातार अत्याचार हो रहे हैं और उनकी निर्मम हत्या की जा रही है जिसमें बांग्लादेश सरकार पूर्ण रूप से इन अत्याचारों को रोकने में नाकाम हो रही है।