रिपोर्ट : राहुल बहल
नगरपालिका विकासनगर क्षेत्र अंतर्गत चल रही 533 करोड़ की सीवरेज योजना के निर्माण कार्य पर कांग्रेस के प्रदेश सचिव विकास शर्मा ने भ्रष्टाचार के आरोप लगाये हैं।
उन्होंने कहा योजना के तहत सीवरेज के लिये जो निर्माण किया जा रहा है उसमें निर्माणाधीन कंपनी द्वारा मानकों के विपरीत घटिया निर्माण कराया जा रहा है। उन्होंने कहा रात के वक़्त गड्ढा निर्माण किया जा रहा है जिसके ऊपर चैंबर नुमा ढक्कन रख दिए जाते हैं भारी वजन से आरसीसी कार्य अपने आप टूट रहा है जबकि चेंबर का निर्माण आरसीसी के दो से दिन डालने के बाद उसके ऊपर होना चाहिए।
उन्होंने सरकार से मांग की है कि मामले की जांच कराई जाए और दोषियों पर कार्रवाई की जाए।
