रिपोर्ट : राहुल बहल
रमेश चंद आज़ाद का निधन एक अपूरणीय क्षति : कांग्रेस
पछवादून क्षेत्र में नेता जी के नाम से ख्याति प्राप्त करने वाले कांग्रेस के वरिष्ठ सदस्य SC प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष स्वर्गीय रमेश चंद आज़ाद को आज होरावाला में कोट नदी के तट पर नम आंखों से अंतिम विदाई दी गई। उनके अंतिम संस्कार में उमड़ा सैकड़ों लोगों का हुजूम इस बात का गवाह था की वो समाज के लिये कितनी महत्वपूर्ण शख्सियत थे। कांग्रेस के शीर्ष नेताओं ने स्वर्गीय रमेश चंद आज़ाद के निधन को कांग्रेस ही नहीं बल्कि पूरे क्षेत्र के लिये अपूरणीय क्षति बताया। वहीं कांग्रेस के तमाम नेताओं ने होरावाला स्थित उनके आवास पर पहुँच कर उनके सम्मान में उनके पार्थिव शरीर पर कांग्रेस का झंडा अर्पित कर कांग्रेस की ओर से श्रद्धांजलि अर्पित की। स्वर्गीय रमेश चंद आजाद ने अपना पूरा जीवन कांग्रेस और समाज सेवा को समर्पित किया हुआ था। उनके अंतिम संस्कार में आर्येंद्र शर्मा, संजय किशोर, नवप्रभात, धीरज बाॅबी नौटियाल, दिनेश कुमार, रोहित पुंडीर, रमेश पंवार,पुरण सिंह,
अभिनव ठाकुर,शेर सिंह,अभिराजन,अमित पंवार,शम्मी प्रकाश,कासिम अली,हर्षुल शर्मा, मनोज रावत, फरमान अहमद, गजेंद्र सिंह आदि शामिल रहे।
