रिपोर्ट : राहुल बहल
वीर शहीद केसरी चंद राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय डाकपत्थर के स्वयंसेवियों ने कूड़ा डंपिंग की समस्याओं से त्रस्त खादर बस्ती डाकपत्थर का किया सर्वेक्षण
राष्ट्रीय सेवा योजना के विशेष शिविर के तीसरे दिन डाकपत्थर महाविद्यालय के स्वयंसेवियों ने खादर बस्ती का सर्वेक्षण किया। एसएसएस की वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी डॉ राजकुमारी भंडारी चौहान एवं कार्यक्रम अधिकारी डॉक्टर दिलीप भाटिया ने कहा कि मलिन बस्ती खादर में स्वयंसेवकों द्वारा किये गये सर्वेक्षण से यह बात सामने आयी है कि डंपिंग जोन के पास स्थित होने के कारण ग्रामीणों को कई बीमारियों का सामना करना पड़ रहा है। मक्खियों और मच्छरों की अधिकता भी एक बड़ी समस्या है, जिसे ग्रामीणों ने सबसे बड़ी समस्या बताया है। उन्होंने बताया कि यह एक गंभीर समस्या है इस समस्या का समाधान करने के लिए सरकार और सामाजिक संगठनों को मिलकर काम करने की आवश्यकता है।
