रिपोर्ट : राहुल बहल
शिशु विद्या मंदिर स्कूल डाकपत्थर के प्रबंधन ने स्कूल में सालों से तैनात 10 शिक्षकों और 2 चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों को बिना पूर्व सूचना दिये स्कूल से बाहर का रास्ता दिखा दिया है। जबकि इनमें से एक शिक्षिका सपना गुप्ता 35 सालों से इस विद्यालय में अपनी सेवाएं दे रही थी। पूर्व में भी इस स्कूल का प्रबंधन इस तरह से मनमानी कर स्कूल स्टाफ़ के रोजगार के साथ खिलवाड़ कर चुका है। दरअसल इस स्कूल की प्रबंधन कमेटी में पूर्व से जमी जमाई व्यवस्था अनुसार विभागीय कर्मचारी जमे हुए हैं, इस कमेटी द्वारा ही स्कूल के सभी निर्णय लिये जाते हैं, लिहाजा व्यवस्था में गड़बड़ी होना स्वाभाविक है और राज्य सरकार इस ओर ध्यान नहीं दे पा रही है। स्कूल प्रबंधन के इस तानाशाही भरे निर्णय से इन शिक्षकों के सामने रोजी रोटी का बड़ा संकट खड़ा हो गया है, अचानक रोजगार छिन जाने की वजह से अब ये शिक्षक दर दर की ठोकर खा रहे हैं, ऐसे में जब कहीं कोई सुनवाई नहीं हुई तो इन शिक्षकों ने स्कूल के गेट पर अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया है, इतना ही नहीं इनमें से एक शिक्षक राजेश चौहान ने सभी शिक्षकों की नौकरी बहाल किये जाने तक अनिश्चितकालीन अनशन भी शुरू कर दिया है। वहीं शिक्षक रविन्द्र धीमान ने बताया कि ये हमारे अधिकारों का हनन है जब तक हमारी मांगे नहीं मानी जाती तब तक आंदोलन जारी रहेगा।
