रिपोर्ट : राहुल बहल
रात होते ही विकासनगर के लांघा रोड पर खनन से भरे सैकड़ों डंफरों का कब्जा कुछ इस तरह से हो जाता है, डंफरो की इस धमाचौकड़ी से यातायात व्यवस्था तो चौपट होती ही है हादसो का खतरा भी यहाँ बना हुआ है, इन सभी डंफरों में विभिन्न प्रकार का खनिज भरा रहता है जो यमुना नदी से उठाकर सीधा कैंचीवाला स्थित क्रेशर प्लांटस् व अन्य ठिकानों तक पहुँचाया जाता है, लंबे वक़्त से ये सिलसिला यूं ही चल रहा है लेकिन कोई कुछ नहीं कर पा रहा है, संबंधित विभाग अगर थोड़ी सी तकलीफ उठा लें तो रवन्ना रॉयल्टी का बड़ा खुलासा भी हो सकता है, सूत्रों की मानें तो उपखनिज से लदे ये डंफर यमुना नदी के नवाबगढ एवं बाड़वाला इलाके से निकाले जा रहे हैं जिनको लेकर तमाम सवाल खड़े हो रहे हैं, संभावना है कि राज्य सरकार को यहाँ प्रतिदिन लाखों के राजस्व की चपत लगाई जा रही है अगर जाँच पड़ताल हो तो बड़े खुलासे हो सकते हैं
