रिपोर्ट : राहुल बहल
त्राहीमाम, त्राहीमाम, त्राहीमाम, माननीय मुख्य मंत्री पुष्कर सिंह धामी जी अब आप से ही उम्मीद है
सरकार कुछ तो रहम कीजिये जनता पर, कोई तो संज्ञान लीजिये, क्या जनता सड़कों पर चलना छोड़ दे, इन दिनों पछवादून में लगातार सड़क हादसों के बीच सड़क पर ऐसी खतरनाक स्थिति से गुजरना किसी जानलेवा टास्क से कम नहीं है। हालात खराब ही नहीं बल्कि बेहद भयावह हैं। कुछ दिनों बाद चारधाम यात्रा भी शुरु होने वाली है, जिसके चलते कुछ घंटे पहले ही एसपी (विकासनगर) रेनू लोहानी भी पछवादून में बेलगाम यातायात व्यवस्थाओं पर खासी नाराज़गी जाहिर कर चुकी हैं, क्या उनके निर्देश इन डंपरों पर भी लागू होंगे, जो यातायात नियमों का घोर उल्लंघन कर एक तरफा अराजकता फैला रहे हैं।
