रिपोर्ट : राहुल बहल
वैसे तो प्रदेश की राजधानी देहरादून से विकासनगर की दूरी लगभग 40 किलोमीटर बताई जाती है लेकिन राजधानी के इतना नजदीक होने के बावजूद भी भूतत्व एवं खनिकर्म विभाग देहरादून के लिये विकासनगर इतना दूर क्यों बना हुआ है ये सवाल किसी की भी समझ में नहीं आ रहा है,
ऐसा प्रतीत हो रहा है जैसे गांधारी की आंखों पर बंधी पट्टी खनिज विभाग के हाथ लग गई है लिहाजा विकासनगर की यमुना नदी में क्या चल रहा है वो खनिज विभाग को कतई दिखाई नहीं दे रहा है हालांकि यह बात अन्य संबंधित विभागों पर भी लागू होती है खैर उन विभागों पर बात अगली बार करेंगे
बहरहाल इन तस्वीरों की ओर गौर फरमाएं और बताएं की क्या ये तस्वीरें कुछ झूट बोल रही हैं, इन तस्वीरों में आप देख सकते हैं कि कैसे न्यायालय के आदेशों के बावजूद शक्ति नहर के प्रतिबंधित पुलों पर ट्रैक्टर ट्राली ही नहीं खनिज से लदे विशालकाय डंफर भी अपना जोर दिखा रहे हैं, जबकि हाल ही में इन पुलों की सुरक्षा व्यवस्था के दावे किये गये थे, ये बड़े बड़े डंफर यमुना नदी के किनारे पर स्थापित तमाम क्रेशर प्लांटस् से रात के अंधेरे में ओवरलोड खनिज लेकर निकलते हुए साफ देखे जा सकते हैं, रात भर इन सैकड़ों डंफरो में ज्यादा से ज्यादा काम करने की होड़ मची रहती है, दरअसल ये सारा खेल ओवरलोड का है जितना ज्यादा ओवरलोड होगा उतना ही मोटा डंफर स्वामी मुनाफ़ा कमायेगा, सामान्यतः एक डंफर के पास जो रवन्ना होता है वो 15 से 20 टन में पास होता है लेकिन वो 35 से 40 टन या इससे भी अधिक वजन भरकर चलता है और इस क्रम को ही अवैध खनन कहा जा रहा है
इतना ही नहीं ओवरलोड डंफरो के इस अत्यधिक भार से शक्ति नहर के जर्जर पुल हांफ रहे हैं जानकारो के मुताबिक ये पुल कभी भी धराशायी हो सकते हैं, इन डंफरो में ज्यादातर क्रेशर प्लांटस् का टेन, ट्वेंटी, कोरसेंड और डस्ट होता है, ओवरलोड के लिये इन सभी डंफरो की बाॅडी को परिवहन विभाग के मानकों के विपरीत विशेष तौर पर तैयार किया गया है, आप देख सकते हैं तस्वीरों में हरबर्टपुर चौक का नज़ारा भी दिख रहा है जहाँ बेहद व्यस्त इस चौक पर ओवरलोड डंफर एक दूसरे से आगे निकलने की होड़ मचा रहे हैं खतरनाक तरीके से एक दूसरे को ओवरटेक कर रहे हैं, ये सभी डंफर ढकरानी, ढालीपुर से हरबर्टपुर चौक होते हुए देहरादून की ओर जाते हैं, हालांकि रास्ते में कई जगह इन डंफरो को चैक किया जाता है लेकिन बड़ा सवाल यह कि इतना सब खुल्लम खुल्ला होने के बाद आखिर चैक क्या किया जाता है।
नोट : विजुअल दो दिन पुराने हैं
