रिपोर्ट : राहुल बहल
विषम परिस्थितियों में विकासनगर वार्ड नंबर 9 से छटी बार विजयी पताका फहराने वाले धर्मेन्द्र ठाकुर ने आज शपथ ग्रहण समारोह के दौरान पक्ष एवं विपक्ष के नेताओं से खूब वाहवाही लूटी, वार्ड नंबर 9 की जनता तो उनकी मुरीद है ही आज विरोधी भी उनकी क्षमता के कायल हो गये।
प्रीतम सिंह, नवप्रभात और मुन्ना सिंह चौहान जैसे दिग्गज नेताओं ने अपने संबोधन में उनकी अविजित विजय का लोहा माना उनके सम्मान में लोगों ने तालीयां बजाकर उनका उत्साहवर्धन किया।
धर्मेन्द्र ठाकुर शपथ समारोह कार्यक्रम में आकर्षण का केंद्र बने रहे, ये कहना गलत नहीं होगा की आज उन्होंने महफिल लूट ली उन्होंने मंच से दोनों हाथ जोड़कर सभी का आभार प्रकट किया।
