रिपोर्ट : राहुल बहल
विकासनगर नगरपालिका चुनाव में अध्यक्ष पद को जीतकर कांग्रेस में एक नई उर्जा का संचार हो गया है। कांग्रेस के नजरिये से इस जीत से पूरी विधानसभा सीट विकासनगर में रसातल में जा चुका कांग्रेस का कार्यकर्ता फिर से जिंदा हो गया है। जानकारो की मानें तो कांग्रेस के लिये विकासनगर सीट पर ये जीत 2027 विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर संजीवनी का काम करेगी।
दरअसल कांग्रेस के पास धीरज बाॅबी नौटियाल के रूप में ये हुकुम का अंतिम पत्ता था जिसका विफल होना कांग्रेस के लिये यहां अंतिम सांस लेने जैसा था लेकिन इस अंतिम पत्ते ने उम्मीद के अनुरूप बाजी को पलट दिया। इसलिये ही कांग्रेस के लिये ये चुनाव करो या मरो की स्थिति में बना हुआ था। धीरज बाॅबी नौटियाल ने भाजपा की पूजा गर्ग चौहान को 569 वोटो से हराया।
इस पूरे क्रम को भाजपा का खेमा भी बहुत अच्छे से जानता था लिहाजा विधायक मुन्ना सिंह चौहान ने एक गैर राजनैतिक कमजोर प्रत्याशी में खुद के दम पर ऐसी जान भरी की उसे जीत के पास पहुंचा ही दिया था लेकिन अंततः हार ही नसीब हुई। वैसे पूरी मतगणना के दौरान एक बार भी भाजपा प्रत्याशी पूजा चौहान गर्ग धीरज बाॅबी नौटियाल से आगे नहीं निकल पाई ये एक बड़ा फर्क था।
भाजपा की इस हार ने विकासनगर में भाजपा के पत्ते भी खोलकर रख दिये। दरअसल कांग्रेस का प्रत्याशी वहाँ-वहाँ से वोट लेकर गया जहाँ से कोई उम्मीद ही नहीं थी जो कि भाजपा के गढ़ माने जाते थे। भाजपा में आपसी सामंजस्य की भी कमी दिखाई दी संभवतः भीतर घात ने भी भारी नुकसान पहुँचाया है। सूत्रों की मानें तो संगठन ने भी अंत समय में इस सीट से हाथ खींच लिये थे। भाजपा के बड़े नेताओं का इस सीट पर प्रचार प्रसार के लिये ना पहुँच पाना या स्टार प्रचारकों का कार्यक्रम भी यहाँ ना लगने देना बहुत चर्चाओं में रहा। लिहाजा यह चुनाव भाजपा कांग्रेस का ना रहकर दो लोगों के बीच का चुनाव बनकर रह गया पुरा चौहान विधायक मुन्ना सिंह चौहान के कंधो पर आ गया। हालांकि चुनावों के माहिर विधायक मुन्ना सिंह चौहान ने इस चुनाव को जीतने के भरसक प्रयास किये लेकिन उनकी खास टीम भी इस चुनाव में तितर बितर दिखाई दी।
वहीं भाजपा प्रत्याशी के अपने लोगों की मनमानी भी इस सीट को ले डूबी दरअसल पूजा चौहान गर्ग का चुनाव निजी स्तर पर नियंत्रण कर रहे कुछ खास लोगों का विकासनगर में भारी विरोध था इस बात का भी उनके चुनाव पर बहुत प्रभाव पड़ा।
वहीं विकासनगर में कांग्रेस पूरी तरह से एकजुट नजर आई। दरअसल कांग्रेस ने नगरपालिका सीट विकासनगर को जीतने के लिये बेहद साधारण तरीके से चुनाव लड़ा इस चुनाव में कांग्रेस द्वारा धीरज बाॅबी नौटियाल को ही प्रथम पंक्ति में रखा गया। दरअसल धीरज बाॅबी नौटियाल द्वारा बनाई गई रणनीति वार्ड नंबर 1 से ही शुरू हो गई थी। जहां भाजपा का सभासद निर्विरोध जीत चुका था। वहीं अध्यक्ष पद पर निर्दलीय प्रत्याशी मधुबाला खंपा रावत ने भी उम्मीद के अनुरूप भाजपा का खेल बिगाड़ा और इनका निवास वार्ड नंबर 1 में ही था।
