रिपोर्ट : राहुल बहल
पछवादून में नहीं थम रहा हादसों का सिलसिला, अब चकराता में टाईगर फाॅल के पास हुआ दर्दनाक सड़क हादसा, अनियंत्रित कार गहरी खाई में गिरी, दंपति और उनके दो छोटे बच्चे थे कार में सवार चारों हुए घायल, SDRF व स्थानीय लोगों ने चलाया राहत बचाव कार्य, खाई से निकालकर घायलों को पहुंचाया गया CHC चकराता जहाँ से चारों को हायर सेंटर किया गया रेफर, दिल्ली से चकराता घूमने आया था परिवार
