रिपोर्ट : राहुल बहल
दून पौंटा राष्ट्रीय राजमार्ग पर देररात सहसपुर थाना क्षेत्र के ढाकी में कार और ट्रक की आमने सामने से जोरदार भिड़ंत,
हादसे में कार और ट्रक चालक घायल, कार चालक को कार में सवार अन्य लोग ले गये अस्पताल, एयरबैग खुलने से बची कार चालक की जान, ट्रक चालक को पुलिस ने कराया सहसपुर CHC में भर्ती, पुलिस ने दोनों वाहनों को सड़क किनारे से हटाया, हादसे में ट्रक और कार को हुआ भारी नुकसान
