रिपोर्ट : राहुल बहल
विकासनगर में यमदूत बने घूम रहे खनन कार्यों में जुटे डंफर, डाकपत्थर रोड नंबर एक पुल के पास डंफर ने स्कूटी को रौंदा, अंत समय में स्कूटी सवार युवक ने कूद कर बमुश्किल बचाई जान
चलते चलते अचानक डंफर होने लगा था बैक, डंफर के पीछे आ रही थी स्कूटी, स्कूटी का लगातार हाॅर्न बजाने के बावजूद भी जब नहीं रूका डंफर तो स्कूटी छोड़ कर कूदा स्कूटी सवार, रात के अंधेरे में डंफर चालक की घोर लापरवाही के कारण हुआ हादसा, डाकपत्थर निवासी बताया जा रहा है स्कूटी सवार, पुलिस ने दोनों वाहनों को कब्जे में लिया
