रिपोर्ट : राहुल बहल
सहसपुर के खुशहालपुर में फर्जीवाड़ा कर बना दी परिवार रजिस्टर की नकल, सीएससी सेंटर के माध्यम से खुशहालपुर घमोलो में फर्जी परिवार रजिस्टर की नकल जारी करने का मामला सामने में आया है।
मामले में ग्राम पंचायत विकास अधिकारी शार्दुल सिंह ने सहसपुर थाने में तहरीर दी है। उन्होंने बताया कि फर्जी परिवार रजिस्टर की नकल के साथ ही फर्जी मोहर का भी इस्तेमाल किया गया। आशंका जताई जा रही है कि फर्जी परिवार रजिस्टर की नकल के जरिए ऑनलाइन आवेदन कर सरकारी योजनाओं का लाभ भी संभवतः उठाया गया हो।
