Report : Rahul Bahal
सेलाकुई की एक फैक्ट्री में आग लगने से मचा हड़कंप, आग का विकराल रूप देख पुलिस एवं दमकल कर्मियों के छूटे पसीन
सेलाकुई स्थित औद्योगिक क्षेत्र में रविवार को उस समय अफरा-तफरी मच गई जब जय श्री बालाजी इंडस्ट्री में अचानक भीषण आग लग गई। आग इतनी तेजी से फैली कि देखते ही देखते फैक्ट्री का बड़ा हिस्सा उसकी चपेट में आ गया। आग की ऊंची-ऊंची लपटें और धुएं का गुबार दूर से ही दिखाई देने लगा।
घटना की सूचना मिलते ही दमकल विभाग की कई गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और आग बुझाने का कार्य शुरू किया गया। कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाने का प्रयास किया जा रहा है।
आग लगने से फैक्ट्री में रखा कच्चा माल, मशीनरी और तैयार माल को भारी नुकसान पहुंचने की संभावना है। राहत की बात यह रही कि घटना के समय फैक्ट्री में मौजूद कर्मचारियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया, जिससे किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।
प्रशासन और पुलिस की टीम भी मौके पर मौजूद है और स्थिति पर नजर बनाए हुए है। आग से हुए नुकसान का आकलन किया जा रहा है, वहीं आग लगने के वास्तविक कारणों की जांच शुरू कर दी गई है।