रिपोर्ट : राहुल बहल
पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत का लोकसभा में अवैध खनन पर संबोधन जिसके जवाब में खनन सचिव बृजेश संत का बयान और अब त्रिवेंद्र सिंह रावत का बृजेश संत पर विवादास्पद बयान तूल पकड़ता जा रहा है। मामले में हरबर्टपुर में त्रिवेंद्र सिंह रावत को दलित विरोधी बताते हुए उनका पुतला दहन किया गया है, ये मामला अब कुछ और ही रूप ले रहा है
