रिपोर्ट : राहुल बहल
चौहड़पुर रेंज के बुलाकीवाला में गुलदार ने गौवंश को बनाया निवाला, गुलदार ने गौवंश के गले पर किया था जानलेवा हमला, घटना के बाद और गाँव व जंगल के आसपास गुलदार की मूवमेंट से ग्रामीण भयभीत, वन कर्मियों ने ग्रामीणों की सुरक्षा के लिये एहतियातन मस्जिद से कराया ऐलान, रात में घरों के बाहर खुले में न सोने और लाइट का उपयोग करने की करी अपील, वन कर्मियों ने घटना के बाद कुछ स्थानों पर लगाए ट्रैपिंग कैमरे, वन कर्मचारियों ने बढ़ाई चौकसी शुरू की गश्त, होरावाला में बुजुर्ग पर गुलदार के हमले की घटना के बाद सावधानी बरत रहा वन विभाग
