रिपोर्ट : राहुल बहल
हरबर्टपुर नगरपालिका चुनाव में अध्यक्ष पद पर निर्दलीय प्रत्याशी को 3850 वोट से हराकर एक विशाल जीत दर्ज करने वाली नीरू देवी की वजह से हरबर्टपुर में लंबे समय बाद भाजपा को नगरपालिका चुनाव में अध्यक्ष पद पर जीत नसीब हुई है। भाजपा संगठन में बेहद मजबूत प्रदेश उपाध्यक्ष नीरू देवी ने रिकार्ड मतो से अपनी जीत का परचम लहराया है।
हरबर्टपुर नगरपालिका चुनाव में सीट से लेकर तमाम कानूनी घटनाओं का घट जाना और सभी पहलुओं का उनके पक्ष में हो जाना बताता है कि वह कितनी मजबूत शख्सियत हैं। उनकी मजबूती का पता इस बात से भी चलता है कि इस चुनाव में उनको लेकर राजनीति के अन्य धुरंधरो में आपस में ही तलवारें खिंच गई। उन्होंने साबित किया है की वो राजनीति में कुछ बड़ा करने आई हैं निश्चित ही उनकी नजर भी अब भविष्य के चुनावों पर होगी। दरअसल उन्होंने पिछले दौर से बहुत कुछ सीखा लिहाजा उनका भी इस चुनाव में सब कुछ दांव पर था इसलिये किसी भी जोखिम का सवाल ही नहीं था उनकी रणनीति और तैयारी से राजनीति की समझ रखने वाले लोग दंग रह गये।
वैसे इस चुनाव ने भी उन्हे बहुत कुछ सीखाया लेकिन वह पहले से ही सावधान थी उनको नुकसान पहुंचाने की इस बार भी कोशिश की गई लेकिन उन्होंने अपनी ताकत का उपयोग कर सभी परेशानियों पर नियंत्रण पा लिया और विरोधियों की एक ना चलने दी विरोधियों की सभी कोशिशें बोनी साबित हुई। बहरहाल कोई कुछ भी कहे हरबर्टपुर में जो भी हुआ वो राजनीति का ही पहलु है क्योंकि कहने वालो ने ऐसे ही नहीं कहा है कि राजनीति और जंग में सब जायज है “साम दाम दंड भेद” सब अपनाने पड़ते हैं बशर्ते जीत हासिल हो।
