रिपोर्ट : राहुल बहल
विकासनगर के भीमावाला में ये जो पुल का वीडियो आप देख रहे हैं दरअसल ये पुल जनहित में बहुउद्देश्यीय लाभ के लिये उत्तराखण्ड (भीमावाल) एवं हिमाचल प्रदेश (भंगाणी) को जोड़ने के लिये बनाया जा रहा था जिसका निर्माण कार्य उत्तराखंड में तो पूरा हो गया लेकिन इसका लगभग 25 प्रतिशत कार्य एप्रोच रोड आदि कार्य हिमाचल की ओर से विभिन्न कारणों के चलते रूक गया।
पूर्व में त्रिवेंद्र रावत सरकार के दौरान शुरू हुआ इस पुल का निर्माण कार्य हिमाचल पहुंचते ही दम तोड़ गया। अब आधा अधूरा बना ये पुल शो पीस बना हुआ है।
हालांकि विधायक मुन्ना सिंह चौहान द्वारा इस पुल का निर्माण पूर्ण कराने के बहुत से प्रयास किये गये लेकिन ये निर्माण कार्य पूर्ण नहीं हो सका, इस पुल का निर्माण अधर में ही लटक गया।
वैसे जो भी विघ्न इस पुल को पूर्ण करने कि दिशा में आ रहे हैं उन सब पर पहले ही काम किया जाना चाहिए था ताकि बाद में कोई बखेड़ा खड़ा ना हो, जैसा कि बड़ी बड़ी योजनाओं परियोजना में शुरुआत में ही कर लिया जाता है, लेकिन इस पुल के मामले में निश्चित ही लापरवाही बरती गई है, जिसके चलते सरकार के करोड़ों रूपये लग गये लेकिन पुल निर्माण पुरा नहीं हो सका ये जिम्मेदारो के लिये एक बड़ी विफलता है।
वहीं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता प्रीतम सिंह ने इस मामले में बताया कि यह दोनों ही प्रदेशों के लिहाज से अत्यंत महत्वपूर्ण पुल है ऐसे में हमारी कोशिश रहेगी की भविष्य में हिमाचल की कांग्रेस सरकार से बात करके इस पुल क़ो पूरा कराया जाए उनके अनुसार उत्तराखंड सरकार के अधिकारी इस मामले में आगे नहीं बढ़ रहें शुरू से ही लापरवाही बरती गई है।
