रिपोर्ट : राहुल बहल
हरबर्टपुर में यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर अचानक गिरा विशालकाय पेड़, लोडर वाहन हुआ क्षतिग्रस्त
दिल्ली यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक बड़ा हादसा उस वकय होते-होते टल गया जब हरबर्टपुर में एक विशालकाय आम का पेड़ अचानक सड़क पर गिर गया। हादसे के समय एक लोडर वाहन वहाँ से गुजर रहा था जो कि इस पेड़ की चपेट में आने से क्षतिग्रस्त हो गया। गनीमत रही कि वाहन सवार को कोई गंभीर चोट नहीं आई। घटना के बाद मार्ग पर यातायात कुछ समय के लिए बाधित रहा मौके पर स्थानीय पुलिस और वन विभाग की टीम पहुंची, जिन्होंने पेड़ को हटाकर यातायात सुचारु कराया। पेड़ काफी पुराना बताया जा रहा है जिसकी हाल की बारिश के कारण जड़ें कमजोर हो चुकी थीं।
