रिपोर्ट : राहुल बहल
नदी नालों व जलस्त्रोत के पास अगर अब गंदगी की तो खैर नहीं, सहसपुर थाना पुलिस ने नदी नालों व जल स्त्रोतों में कूड़ा कर्कट गंदगी न फैलाने के संबंध में चलाया अभियान, पुलिस ने हाईकोर्ट में योजित जनहित याचिका के अनुपालन में चलाया अभियान, पुलिस ने विभिन्न गाँवों में नदी नालों एवं जलस्त्रोत के आसपास बसे लोगों को गंदगी कूड़ा न करने के संबंध में लाउडस्पीकर से किया जागरूक, साथ ही ऐसे लोगों को गोष्ठी के माध्यम से भी जागरुक किया गया, वहीं गंदगी करते पाये जाने पर वैधानिक कार्यवाई किये जाने की दी चेतावनी
