रिपोर्ट : राहुल बहल
ढकरानी में दिन दहाड़े यमुना नदी में बुल्स ट्रैक्टर के माध्यम से यमुना नदी का सीना छलनी किया जा रहा है। संभवतः यह क्रिया खनन पट्टे से की जा रही होगी लेकिन आप देख सकते हैं जो काम मजदूरों द्वारा किया जाना चाहिए था उसे पूरी तरह से अवैध रूप से प्रतिबंधित बुल्स ट्रैक्टर द्वारा अंजाम दिया जा रहा है।
ढकरानी ढालीपुर क्षेत्र में दर्जनों बुल्स ट्रैक्टर दिन भर सैकड़ों ट्रैक्टर ट्राली में यमुना नदी को खोद खोद कर RBM भर रहे हैं जिसे ओवरलोड तरीके से पास में ही स्थापित क्रेशर प्लांटस् तक पहुँचाया जा रहा है। प्रतिदिन ओवरलोड के इस खेल में हजारों कुंटल अवैध RBM से लाखों के वारे न्यारे किये जा रहे हैं और जिम्मेदार जिला खान विभाग और स्थानीय प्रशासन डंके की चोट पर चल रहे इस अवैध खनन पर मौन साधे हुए है।
