रिपोर्ट : राहुल बहल
उत्तराखण्ड में मानव व वन्यजीव संघर्ष का आज एक और घटनाक्रम दर्ज हो गया, जहाँ होरावाला में एक मादा गुलदार के हमले में एक बुजुर्ग व्यक्ति बाल-बाल बच गया वर्ना तो एक बड़ा हादसा आज क्षेत्र में घटित हो ही गया था।
इस घटना से पूर्व में शंकरपुर हुकूमतपुर की घटना की यादें भी ताजा हो गई जब गुलदार ने एक मासूम बच्चे को अपना निवाला बना लिया था, खैर बात आज की करते हैं दरअसल ये बुजुर्ग व्यक्ति जो वीडियो में आपको आराम करते दिख रहे हैं इनका नाम शमशाद है और इनके उपर ही गुलदार ने घात लगाकर उन्हें अपना निवाला बनाने की नियत से हमला किया था। घटना के वक़्त ये जंगल में अपनी बकरियाँ चुगा रहे थे इसी दौरान गुलदार ने इनके उपर ढांग से कूदकर अचानक हमला कर दिया था इस हमले में इन्हें संभलने का भी मौका नहीं मिला और गुलदार ने इनकी छाती और पेट पर जोरदार वार किया जिससे ये जख्मी हो गये। जिसके बाद स्थानीय लोगों ने 100 नंबर और 108 पर काॅल करते हुए इनकी मदद की और ये समय से अस्पताल भी पहुँच गये हालांकि अस्पताल में उपचार के बाद कुछ समय पश्चात शमसाद को घर भेज दिया गया। शमसाद के अनुसार उपर से कूदते वक़्त गुलदार का सर नहर की पटरी पर लगा जिसके बाद वह उठ नहीं पाया और वहीं पर ढेर हो गया और इसी गनीमत के कारण इनकी जान बच गई, बहरहाल चौहड़पुर रेंजर ने नियमानुसार पीड़ित को पाँच हजार रूपये की आर्थिक मदद की है, वहीं पीड़ित परिवार का कहना है कि शमसाद घर के एकमात्र कमाने वाले हैं जो अब बिस्तर पर हैं और परिवार का बकरी पालन से ही गुजारा चलता है ऐसे में उनकी अतिरिक्त मदद की जाये। वहीं घटना से होरावाला के आसपास पूरे इलाके में भय का माहौल है लोग खासे डरे हुए हैं क्योंकि जंगल के आसपास नदी में खेतों में गुलदार दिखता रहता है।
