रिपोर्ट : राहुल बहल
सेलाकुई नगर पंचायत क्षेत्र में सरकारी जमीनों को कब्जाने वाले लोगों की अब खैर नहीं है। इस तरह की जमीनों को कब्ज़ा मुक्त कराने के लिये तहसील प्रशासन विकासनगर अब सक्रिय हो गया है।
इसी क्रम में तहसीलदार विकासनगर विवेक राजौरी की अगुवाई में ताबड़तोड़ कार्रवाई शुरू करते हुए सरकारी भूमि से अवैध कब्जो पर ध्वस्तीकरण करते हुए उक्त भूमि को कब्ज़ा मुक्त किया जा रहा है। नगर पंचायत सेलाकुई में शासकीय भूमि पर इन दिनों बस स्तर पर धड़ल्ले से अवैध कब्जे किये जा रहे थे जिस पर प्रशासन की अब नजर टेढ़ी हो गई है। प्रशासन की इस कार्यवाई से क्षेत्र में हड़कंप मचा हुआ है।
