रिपोर्ट : राहुल बहल
सहसपुर थाना क्षेत्र के ढाकी में तेज रफ्तार लोडर ने सड़क किनारे खड़ी कार को जोरदार टक्कर मार दी। गनीमत रही कि हादसे में किसी को भी गंभीर चोटें नहीं आई और बड़ा हादसा टल गया। कार में गर्भवती महिला अपने परिवार के साथ थी। जानकारी के अनुसार ढाकी के निकट सड़क किनारे कार खड़ी थी। इस बीच पीछे से आए तेज रफ्तार लोडर ने कार को टक्कर मार दी। टक्कर के बाद लोडर चालक वाहन में फंस गया जिसे दूसरी ओर से निकाला गया। हादसा देख लोग मदद के लिए दौड़ पड़े। लोगों ने कार सवार गर्भवती महिला, उसके दो बच्चों और पति को सुरक्षित बाहर निकाला, जबकि लोडर के चालक की धुनाई कर दी। लोग आरोपित लोडर चालक को पकड़ कर थाने ले गये।
