रिपोर्ट : राहुल बहल
इन दिनों पछवादून में अवैध खनन का मुद्दा खासा गहराया हुआ है। विपक्ष भी इस मामले में हमलावर है। ऐसे में संबंधित विभाग भी अलर्ट मोड पर है। जिला खान अधिकारी नवीन सिंह की टीम क्षेत्र में अब खनन पर अंकुश लगाये जाने को लेकर दावा कर रही। लिहाजा गश्त की जा रही है, लेकिन विभाग की ये गश्त, कार्यवाई और ये दावे यमुना नदी को छोड़ कर अन्य जगहों पर ही देखे जा रहे हैं।
इसी क्रम में मंगलवार देर रात जिला खान अधिकारी नवीन सिंह की अगुवाई में शिमला बाइपास के सिंहनीवाला आसन नदी से दो JCB मशीन को अवैध खनन करते रंगे हाथ दबोचा गया। दोनों मशीनों पर कार्यवाई करते हुए सभावाला पुलिस के हवाले किया गया। दोनों JCB मशीन के स्वामियों के विरुद्ध राजकीय संपदा को नुकसान पहुँचाने की कार्यवाई को अमल में लाया जा रहा है।
इससे पहले भी जिला खान अधिकारी नवीन सिंह क्षेत्र में अवैध खनन पर कार्यवाई करते देखे गये हैं, लेकिन ये कार्यवाई हमेशा औपचारिकता मात्र ही दिखाई देती है, जबकि यमुना नदी में अवैध खनन को लेकर जो स्थिति चल रही है, वह आजकल राजनीति के गलियारों में सुर्खियाँ बनी हुई हैं, लेकिन खनिज विभाग को यमुना नदी किनारे के कुल्हाल, ढालीपुर, ढकरानी, भीमावाला, नंबर एक पुल, डाकपत्थर, अंबाड़ी आदि इलाकों में क्या चल रहा है, वो दिखाई नहीं दे रहा है, जबकि दिन रात खनिज विभाग की टीमें क्षेत्र में गश्त कर रही हैं।
