रिपोर्ट : राहुल बहल
शिमला बाइपास के सिंहनीवाला में भयानक, सड़क हादसा, अनियंत्रित हुई बस लोडर से टकराई, हादसे में स्कूली बच्चों सहित कई लोगों के हताहत होने की खबर, घटना से मचा हड़कंप, अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गई थी बस,
कड़ी मशक्कत के बाद बस को JCB से सीधा किया गया, बोक्सा जनजाति स्कूल से छुट्टी के बाद प्राइवेट बस में बैठकर घर जा रहे बच्चे, स्थानीय लोगों ने चलाया राहत बचाव कार्य, 108 के माध्यम से घायलों को पहुंचाया गया अस्पताल, हादसे के बाद का भयावह मंजर देखकर लोगों के हलक में आ गये प्राण
