रिपोर्ट : राहुल बहल
निकाय चुनाव के बाद आज
विकासनगर नगरपालिका की पहली बोर्ड बैठक आयोजित की गई। जिसमें नवनिर्वाचित वार्ड सदस्यों ने अपने वार्ड की समस्याओं को पटल पर रखा। इस दौरान विधायक मुन्ना सिंह चौहान भी इस बैठक में उपस्थित रहे जिन्होंने आगामी कार्यकाल के लिये अपने सुझाव साझा किये।
इस मौके पर नगरपालिका अध्यक्ष धीरज बाॅबी नौटियाल ने बताया कि हमारी पालिका ए श्रेणी मे आने के सभी मानक पूरे करती है, हमने आज बोर्ड बैठक में ये प्रस्ताव पास कर दिया है, इसका लाभ पालिका को ये मिलेगा कि हमें मेन पॉवर और बजट मे बढ़ोतरी मिलेगी। बोर्ड बैठक मे सबसे गंभीर मुद्धा बाज़ार में लगने वाले जाम एवं अतिक्रमण का रहा जिस पर जल्दी ही ठोस कार्यवाई को अमल में लाया जाना सुनिश्चित किया गया है। वहीं बैठक में कई विभागों के अधिकारी गण उपस्थित रहे जिनके समक्ष वार्ड सदस्य ने अपने क्षेत्र की समस्याएं को रखा।
