रिपोर्ट : राहुल बहल
द्वितीय चरण में सहसपुर के दुर्गम गाँव बटोली में भी शुरू हुआ मतदान
रविवार शाम को खतरनाक खाई को पार कर बटोली पहुँची पोलिंग टीम
ग्राम पंचायत मिसरास पट्टी के बटोली गाँव तक पहुँचने में ग्रामीणों ने की थी पोलिंग टीम की मदद
शेरू खाले की विशालकाय खाई में बह गया था बटोली गाँव को जाने वाला एकमात्र रास्ता
इस गाँव की दुर्दशा का CM धामी ने लिया था संज्ञान जिसके बाद DM देहरादून ने हाल ही में किया था बटोली गाँव का दौरा
