रिपोर्ट : राहुल बहल
दरअसल आज त्यूनी में मुख्यमंत्री के कार्यक्रम के दौरान जब भाजपा नेता रामशरण नौटियाल का संबोधन शुरू हुआ तो उन्होंने एक मोटर मार्ग के निर्माण में वन विभाग द्वारा कि जा रही समस्या का ज़िक्र किया।
उन्होंने मुख्य मंत्री के सामने वन विभाग की पोल खोलते हुए कहा की एक तरफ तो वन विभाग नियमों का हवाला दे रहा है और मार्ग बनाये जाने के लिये कुछ पेड़ों को काटे जाने की अनुमति नहीं दे रहा है लेकिन दूसरी ओर आखिर किसके संरक्षण में जौनसार बावर में अवैध रूप से हजारों संरक्षित प्रजाति के बेसकीमती पेड़ कटवा दिये गये। उनके द्वारा उठाये गये इस विषय पर जनता ने जमकर तालियां बजाई उन्होंने पूरे मामले में मुख्य मंत्री से क्या निवेदन किया और क्या कुछ कहा आप भी सुनें।
