रिपोर्ट : राहुल बहल
मुस्लिम सेवा संगठन के बैनर तले आज पछवादून के मुस्लिम समुदाय के तमाम लोगों ने विकासनगर में मदरसो पर सरकार द्वारा की जा रही कार्यवाई का विरोध करते हुए तहसील विकासनगर का घेराव किया। इस दौरान शासन प्रशासन के विरुद्ध कड़ा आक्रोश प्रकट करते हुए जोरदार नारेबाजी की गई।
मुस्लिम समुदाय ने कार्यवाई के विरोध में तहसील प्रशासन के माध्यम से मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को एक ज्ञापन प्रेषित किया है, जिसमें बताया गया कि प्रसाशन द्वारा मुस्लिम समुदाय के साथ उत्पीडन एवं भेदभाव की स्थिति उत्पन्न की जा रही है। बताया कि पछवादून के अन्दर 34 मदरसे वर्तमान में चल रहे हैं जिनमे से 10-11 ही मदरसे हैं बाकी सब मकतब हैं और मकतबों को मदरसा बोर्ड से मान्यता लेने की आवश्यकता नहीं है। ज्ञापन में मुख्यमंत्री से मदरसे मकतबों को बंद नहीं किये जाने का निवेदन किया गया है साथ ही जिन मदरसो की मान्यता नहीं हैं उनके लिये एक निश्चित अवधि का समय मांगा गया है साथ ही कार्यवाई को तत्काल बंद किये जाने की भी मांग की गई है।
