रिपोर्ट : राहुल बहल
विकासनगर में एक महिला ने अपने घर में मौजूद दो युवकों की नशे की लत से तंग आकर पुलिस से शिकायत की तो मामला बिगड़ गया। दरअसल दोनों लोगों पर अपने ही घर में चोरी की घटना को अंजाम देने का आरोप था जब पुलिस ने पकड़ा और थोड़ी सख्ती बरती तो दोनों ने खुद को किसी नुकीली वस्तु से चोट पहुँचाने के उद्देश्य से अपनी गर्दन व हाथ में चोट मार ली।
अचानक हुई इस घटना से पुलिस के लिये परेशानी खड़ी हो गई ऐसे में पुलिस ने त्वरिता दिखाते हुए दोनों को राजकीय उप जिला चिकित्सालय विकासनगर में भर्ती कराया जहाँ से प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को रेफर कर दिया गया।
