रिपोर्ट : राहुल बहल
प्रशासन के लाख दावों के बावजूद विकासनगर के ढालीपुर, ढकरानी, भीमावाला, नवाबगढ, डाकपत्थर में अवैध खनन रूकने का नाम नहीं ले रहा है। निश्चित ही यह बिना मिला भगत के संभव नहीं है।
तस्वीरों में आप देख सकते हैं कैसे शक्ति नहर के प्रतिबंधित पुलों से भारी भरकम ट्रैक्टर ट्राली धड़ल्ले से गुजर रहे हैं हालांकि दावा किया जाता है कि इन पुलों से भारी वाहन नहीं निकल रहे हैं इस लिये सुरक्षा कृमि तैनात किये गये हैं लेकिन सभी दावे हवा हवाई साबित हो रहे हैं।
ये तमाम ट्रैक्टर ट्राली यमुना नदी किनारे लगाये गये क्रशर प्लांटस् से विभिन्न प्रकार का उपखनिज अलग अलग जगह एकीकृत करते हैं उसके बाद JCB के माध्यम से डंफरों में उपखनिज भरा जाता है जिसके बाद अन्य ठिकानों के लिये डंफर रवाना होते हैं।
हालांकि इस वक़्त पूरी यमुना नदी एवं वहाँ स्थापित किये गये सभी क्रशर प्लांटस् से किसी भी तरह की खनन संबंधी गतिविधि पूर्णतया प्रतिबंधित है बावजूद इसके हालात आपके सामने हैं दिन दहाड़े क्रशर प्लांटस् चलाये जा रहे हैं लेकिन जिम्मेदार विभाग कार्यवाई तो दूर वहाँ झांकने तक की जहमत नहीं उठाते।
वैसे पिछले दिनों विकासनगर में किये जा रहे अवैध खनन के मामले में पक्ष विपक्ष के बड़े नेताओं ने काफी शोर शराबा किया था लेकिन कोई फर्क नहीं पढ़ा, इससे पता चलता है कि खनन व्यवसायियों की पहुँच कितनी मजबूत है। तस्वीरें हाल ही के अलग अलग दिनों की हैं।
